बस्ती- क्षेत्र में काले लंगूर का आतंक, बाहर निकलना हुआ दूभर!
बस्ती- मुण्डेरवा थाना क्षेत्र में विगत एक माह से डेढ़ दर्जन गॉवों में एक काले लंगूर का आतंक छाया हुआ हैं। क्षेत्र के दिक्तौली, देवरिया माफी, ओडवारा, बटेला, परसा जाफर, दसौती, कड़र खास समेत गांवों में काले रंग के लंगूर के आतंक से आम लोग, आम नागरिक, स्कूली बच्चें, घर की महिलाएं, दुकानदार आदि सब परेशान हो गये हैं। जिस पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दें रहा हैं। क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधानगणों ने एक साथ थानाध्यक्ष मुण्डेरवा को बंदर का शिकायती पत्र दिया गया था। वन विभाग ये कहकर अपना पल्ला झाड़ लेता हैं कि ये ग्राम पंचायत का काम हो गया हैं। बंदर का इतना आतंक है कि लोग घरों से बाहर निकलने को डरते हैं।
मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के दिक्तौली गॉव निवासी पंचराम नामक युवक को आतंकी लंगूर ने बुरी तरह से कांट कर घायल कर दिया हैं। किसी तरह ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर लंगूर को दौड़ाए तब जाकर पंचराम को छोड़ कर भागा। इसके बावजूद भी इनके हाथ, सीना,सिर, पीठ आदि स्थानों पर कांट कर शरीर को जख्मी कर दिया हैं। अभी कुछ दिन पहले ओड़वारा गॉव में चार लोगों को, बटेला व परसा जाफर में तीन तीन लोगो को, ओड़वारा बाजार में दो लोगो को, अंडा संडा में दो लोगों को इस बंदर कांटकर घायल कर चुका हैं। इतना ही नही किसी पेड़ पर छिपकर बैठा रहता हैं और आने जाने वाले लोगों पर अचानक हमला कर भाग जाता है। और तो और लोगों के घरों में अचानक घुसकर सारा सामान इधर उधर फेंक देता हैं। क्षेत्रवासी इस लंगूर के आतंक से काफी परेशान हैं। अखवार के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान इस लंगूर के आतंक से निजात दिलाने की मांग किया गया हैं।