बस्ती- गोयल फ्लोर मिल में मजदूर ने लगाया फांसी, मौत !!
बस्ती– वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित गोयल फ्लोर मिल में बीते शनिवार की देर शाम मिल के कमरे में लगे पंखें के सहारे काले दुपटटे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया हैं। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी सतेन्द्र भूषण तिवारी, थानाध्यक्ष मोतीचन्द, फारेंसिक टीम मय फोर्स ने शव को नीचे उतरवा कर पीएम के लिए भेंज दिया गया हैं।
मृतक युवक जनपद बहराइच के विशेसरगंज थाना क्षेत्र के चौखड़िया सेमरौना गॉव निवासी 22 वर्षिय शिव शंकर वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा जो अपने भाई घनलाल वर्मा के साथ विगत 6 माह से गोयल फ्लोर मिल में रहकर मजदूरी का काम करता था। मिल के मजदूरों ने बताया कि विगत शनिवार की देर शाम अपने कमरे में ये कहकर चला गया कि मैं सोने जा रहा हूँ। मिल में स्थित कैंटीन में सभी मजदूर जब खा पी कर चले गये तो कैंटीन संचालक ने देखा कि शिव शंकर खाने क्यूं नही आया। कहीं सो तो नहीं गया है। कैंटीन संचालक इसे जगाने जब इसके कमरे में पहुँचा तो देखा कि ये तो फांसी लगाकर लटक रहा हैं। जिसकी सूचना किसी ने डायल 112 को देकर घटना से अवगत कराया गया। डायल 112 ने थानाध्यक्ष मोतीचन्द को फोन कर बताया गया। कुछ ही देर बाद थानाध्यक्ष मोतीचन्द, सीओ सिटी सतेन्द्र भूषण तिवारी व फारेंसिक टीम मौके पर पहुँच गई। जिनके द्वारा शव को नीचे उतरवा कर विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए
भिंजवा दिया गया हैं।
थानाध्यक्ष मोतीचन्द ने बताया कि डायल 112 की सुचना पर पहुंचा गया। जहां से पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं फारेंसिक टीम को अवगत कराया गया। मौत को गले क्यूं लगाया की जानकारी का पता लगाया जा रहा हैं। मौके पर मृतक का भाई घनलाल वर्मा मौजूद हैं।
पर, गोयल फ्लोर मिल क़े कोई भी अधिकारी व कर्मचार किसी को भी कुछ बताने से साफ इंकार करते रहें। पुंछने पर मैनेजर कहते रहें कि मिलर इस्लाम खान से आप बात कर लें। हम लोगो को कोई जानकारी नहीं हैं।