गोरखपुर-बसपा के तत्वावधान में सेक्टर नम्बर 02 सिसवां में सेक्टर स्तरीय कैडर की बैठक सम्पन्न ।

रिपोर्ट- रवि चन्द्र निषाद !

गोरखपुर-

विधानसभा खजनी में बहुजन समाज की राष्ट्रीय अध्यक्षा व उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रही बहन सुश्री मायावती जी के निर्देश पर एक दिवसीय कैडर बैठक ग्राम सोनबरसा में सेक्टर अध्यक्ष- रामकेवल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा प्रभारी- सीताराम गौतम व विशिष्ट अतिथि – सुभाष चन्द्र शर्मा उपस्थित रहे , उक्त कैडर में सभी वक्ताओ ने बहुजन समाज पार्टी के इतिहास , बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर व मान्यवर कांशीराम साहब जी के मिशन को तथा बहन सुश्री मायावती जी के जीवन संघर्ष के ऊपर प्रकाश डाला गया तथा बहन जी के मुख्यमंत्री काल में किये गए जनहित के कार्यों पर प्रकाश डाला गया तथा उपस्थित लोगों के बीच इस बात पर जोर दिया कि जब तक देश व प्रदेश में बहन जी के नेतृत्व में सरकार नही बन जाता तब तक सही मायने में भारत देश में संविधान को लागू नहीं किया जा सकता, इसलिए आने वाले चुनावों में बसपा के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीता कर ही बहुजन समाज को देश का हुक्मरान बनाया जा सकता है, जिसके लिए आप सब को साहब मान्यवर कांशीराम जी के बताए गए सिध्दांत “एक वोट – एक नोट” को अपना कर ही इस पूँजीवाद पार्टीयों से मुकाबला किया जा सकता है ! जिसका सभी साथियों के एक स्वर से संकल्प के साथ समर्थन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विधानसभा महासचिव- अनिरुद्ध राव ने किया, इस मौके पर ओमप्रकाश (पूर्व अध्यक्ष), कुलभूषण बेलदार (BVF),डॉ सुबाष चंद्र ,छठीराम , कंस बेलदार (सेक्टर महासचिव), जयसिंह – पूर्व प्रधान,जितेंद्र कुमार , संमकेश , भोलानाथ , दयाराम ,सूरज कुमार , सतेंद्र कुमार, खेतहु प्रसाद, समीउल्लाह सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...