बाइक- वोलेरों की टक्कर में दो घायल, एक गंभीर !
108 की मदद से पुलिस ने भिंजवाई जिला अस्पताल!
बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के पैंड़ा चौराहें के पास ओवरटेक के चक्कर में बोलेरो ने वाइक सवार युवकों को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये तथा वाइक चालक अति गंभीर हैं। 108 की मदद से थानाध्यक्ष मोतीचन्द द्वारा जिला अस्पताल भिंजवाया गया।
रूधौली थाना क्षेत्र के कुड़ी चौराहा निवासी बाइक चालक पंकज यादव पुत्र चन्द्र शेखर 22 वर्ष तथा इसी गॉव के सनी पुत्र सत्ते 18 वर्ष जो जिला महिला अस्पताल बस्ती जा रहें थे। पंकज यादव के परिवार की एक महिला को जिसे प्रसव पीड़ा हो रहा था। प्रसव पीड़िता महिला के पीछे पंकज यादव, सनी व शिवकुमार दो बाइक से जा रहें थे। एक बाइक पर पंकज व सनी सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर शिवकुमार जा रहें थे। अभी ये पैंड़ा पुरवा गॉव के पास पहुंचे ही थे कि बस्ती से रूधौली की तरफ जा रही एक अज्ञात बोलेरो चालक ने ओवरटेक के चक्कर में पंकज की बाइक में सामने से जोरदार ठोकर मारकर रूधौली की तरफ फरार हो गया। इधर पंकज व सनी वाइक सहित सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। राहगीरों ने दोनों को व बाइक को किनारे करवाया गया। जिसमें पंकज का सिर, चेहरा आदि फट गया। राहगीरों ने पंकज के सिर को गमच्छे से बांध कर 108, डायल 112 व स्थानीय पुलिस को फोनकर बुलाया गया। सूचना पर पहुंचें थानाध्यक्ष मोतीचन्द मय फोर्स ने तत्काल 108 की मदद से पंकज व सनी को जिला अस्पताल भिंजवाया गया।