बाइक के ठोकर से बुजुर्ग महिला की मौत !
बस्ती- बस्ती जनपद के रूधौली थाना क्षेत्र के कोहरा मुंगरहा के नहर मार्ग पर स्थित पैड़ा में तेज रफ्तार जा रही बाइक की ठोकर से राघवजोत निवासिनी 72 वर्षिया बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल 108 की मदद से सीएचसी रूधौली लेकर गये। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के पैड़ा ग्राम पंचायत के पुरवा राघवजोत निवासिनी अनारकली पत्नी रमई 72 वर्ष मंगलवार की रात में नहर के पास किसी काम से गई हुई थी। कि, अचानक तेज रफ्तार आ रही बाइक ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे उनके पुत्र मोल्हू ने डायल 112 को सूचना दिया गया तथा एंबुलेंस को बुलाकर घायल अनारकली को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुधौली लेकर जाया गया। जहां पर उनकी मां अनारकली का उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक अनारकली के इकलौता पुत्र मोल्हू व बहू शांति देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।