बारह बजे तक स्कूल नहीं पहुँची शिक्षिकाएं, मस्ती करते दिखें छात्र-छात्राएं!
स्कूल प्रांगढ़ में खेलते कूदते नजर आएं छात्र!
एमडीएम में रसोइया ने खिलाया दाल, रोटी!
बस्ती- शिक्षा क्षेत्र साऊंघाट के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसालालशाही में गुरुवार को दोपहर बारह बजे तक तैनात शिक्षिकाएं स्कूल नहीं पहुँची। स्कूल के छात्र-छात्राएं स्कूल के प्रांगढ़ में खेलते व मस्ती करते नजर आएं। स्कूल की रसोइया सुमित्रा देवी द्वारा एमडीएम में 17 बच्चों का दाल रोटी बनाकर खिलाया जा रहा था। यहां पर सरकार के सर्वशिक्षा अभियान को ताक पर रखकर गरीब बच्चों के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है। यहां के शिक्षक विना किसी डर व भय के परिषदीय स्कूल परसालालशाही का संचालन किया जा रहा हैं। शिक्षा क्षेत्र के अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसालालशाही में दो शिक्षिकाएं तैनात है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका रखशब्दा सिराज व सहायक अध्यापिका प्रियंका शर्मा तैनात है। यहॉ पर कुल 61 बच्चें नामांकित हैं, जिसमें से 26 छात्राएं तो 35 छात्रों का नामांकन है। वृहस्पतिवार को 17 छात्र-छात्राएं स्कूल पढ़ने आए थे। पर 12 बजे तक स्कूल में कोई भी शिक्षिका नहीं पहुंची थी। रसोइया सुमित्रा देवी ने बताया कि प्रिया शर्मा मेडिकल लीब पर हैं और रखशब्दा सिराज भी अवकाश पर हैं। जिस कारण से स्कूल में कोई भी शिक्षिका नहीं आई है। दोनों शिक्षिकाओं के अवकाश पर चले जाने से शिक्षा व्यवस्था को देखने वाला कोई नहीं था। बच्चे अपने कमरे व प्रांगढ़ में शोर गुल कर खेल रहे थे। रसोईया सुमित्रा देवी व दुलारमती द्वारा रोटी व दाल दोपहर में परोसा जा रहा था।
कक्षा 6 के छात्र मो० अनस, आदर्श पटेल, नैतिक कुमार, चंचल पाण्डेय, यशकीर्ति कुमार कक्षा 7 में दो छात्र लगन सिंह D सविता तथा कक्षा 8 के छात्र प्रतिभा, आकॉक्षा, साक्क्षी, सिया, प्रांजल, आकाश, सतेन्द्र, आलोक पटेल, सुभाषचन्द प्रजापति,अखिलेश विश्वकर्मा सहित कुल 17 छात्र अपने अपने कक्ष में बैंठे शिक्षिकाओं का इंतजार कर रहें थे। इन छात्रों ने बताया कि आज विद्यालय में कोई भी शिक्षिका अभी तक नहीं आई है। हम लोग आपस में पढ़ रहे हैं, और खेल रहे हैं। खंड शिक्षाधिकारी धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी को जब सूचना मिली कि दोनों शिक्षिकाएं अवकाश पर हैं तो को वह दोपहर बाद प्राथमिक विद्यालय जमदाशाही के सहायक अध्यापक अमनदीप परसालालशाही विघालय भेजा गया।
बीईओ धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एक शिक्षिका प्रिया शर्मा मेडिकल अवकाश पर चल रहीं हैं और दूसरी शिक्षिका रखशब्दा सिराज आकस्मिक अवकाश पर विना सूचना के चली गई, जो घोर लापरवाही हैं।