*सहजनवां- गोरखपुर*

*अवैध टैक्सी स्टैंड पर सवारी भरने की बात को लेकर दो टैक्सी चालक आपस में भिड़े।* 

 *रिपोर्ट – रवि चन्द निषाद* 

आज दिनांक 03 जनवरी 2025 को सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत चौराहे पर बने अवैध टैक्सी स्टैंड पर सवारी पहले भरने की बात को लेकर दो टैक्सी चालक आपस में भिड़ गए जिसमें एक पक्ष ने इसकी सूचना डायल -112 पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पीआरबी कुछ समझ पाती, इससे पहले दोनों पक्षों से एकत्रित आधा दर्जन की संख्या में लोगों ने फिर से एक दुसरे पर हमला कर दिया, बवाल ज्यादा बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्ष से एक-एक लोगों को घसीट कर गाड़ी में बैठाया, और थाने ले गई, पुलिस के सामने काफ़ी देर तक हो रहे इस हाई वोल्टेज ड्रामा और मारपीट के बीच भीटी रावत चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में एकत्रित लोग मुख दर्शक बने रहे। अब देखना यह है की स्थानीय सहजनवां पुलिस इस मामले में कुछ विधिक कार्रवाई करेंगी,या फ़िर ठण्डे बस्ते में डालकर फिर ड्रामा करने के लिए छोड़ देगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...