आत्मदाह की चेतावनी के मामले में 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संतकबीर नगर

बखिरा थाना क्षेत्र के कुसम्हा में 06 दिसंबर को नाली विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी जिसमें पीड़िता ने थाने पर शिकायत किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री दरबार में न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद थाने पर बार- बार बुलाकर परेशान किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने 15 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावन दिया था। उक्त मामले में बखिरा पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि जानकी पत्नी कमलेश निवासी कुसम्हा ने लिखा था कि 06 दिसंबर को नाली के विवाद को लेकर मारपीट हो गया था। जिसमें विपक्षियों द्वारा नाली तोड़ा जा रहा था जिसका विरोध

करने पर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे जिसमें दोनों को काफी चोट आई। वहां से भागकर घर में आये तो वहां भी पहुंचकर भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मारने पीटने लगे तथा जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। मारपीट के दौरान मंगलसूत्र मोबाइल व कान की बाली भी ले लिए, जिसकी जानकारी डायल 112 को दी गई। जिसके बाद दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया गया। वहां पहुंचने के बाद उल्टा पीड़ित को ही थाने पर बैठा लिया गया तथा कोई कार्रवाई नहीं हुई उक्त मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री दरबार में किया गया जहां जाने के बाद पुनः सीओ कार्यालय पर बुलाया गया। लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हुई मंगलवार को बखिरा थाने पर बुलाया गया जहां तहरीर बदलने को कहकर टाल दिया गया। जबकि उक्त घटना का वीडीओ भी सीओ से लेकर एसओ तक को दिखाया गया लेकिन पुलिस पीड़ित की कोई बात सुनने व कार्रवाई करने को तैयार नहीं था जिससे परेशान होकर पीड़िता ने शुक्रवार को पुनः पुलिस अधीक्षक व सीओ को पत्र भेजकर 15 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालयों के सामने परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। उक्त मामले की सूचना के बाद बखिरा पुलिस ने अश्विनी, सुरेन्द्र, पवन, महेन्द्र, धर्मेंद्र, विरेंद्र, आकाश, सचिन, जितेन्द्र, मोनू, संतोष, सुजीत, रामनेवास, राजेश, आशीष, फूलचंद, शिवशंकर, उमाशंकर, हेवंती, गीता समेत 22 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, छीनाझपटी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...