अति पिछड़ा एकीकरण महा अभियान के बैनर तले अति पिछड़ा समाज द्वारा दिया गया कलेक्ट्रेट पर धरना

संत कबीर नगर।आज दिनांक:- 04/02/2025
एकीकरण महा अभियान के तहत कुम्हारी कला और शिल्पकारी के बचाव हेतु विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया इसके बारे में मुख्य राष्ट्रीय संयोजक अनिल कुमार प्रजापति ने बताया कि आज यह चौथा ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी महोदय को दिया गया है जिसमें कहा गया है कि संतकबीरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कुम्हार शिल्पकार श्रेणी के अंतर्गत अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा कहार,कश्यप,निषाद, मल्लाह,बिंदभर,राजभर,नाथम, तुरहा, एस. सी. अनुपातिक के कोटा बढ़ाने व कुम्हारी कला हेतु कुम्हारों को काली मिट्टी के साथ-साथ समतल भूमि पर पीली मिट्टी के पट्टे तथा जिलेवार बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हेतु संगठन के नाम पर जमीन सुरक्षित साधन संसाधन की पूंजी की व्यवस्था इसके अलावा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी अनवरत संघर्ष जारी रहेगा।
धरने के माध्यम से ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राम प्रकाश प्रजापति एडवोकेट,विकास कुमार,राम अजोर, लक्ष्मण,राकेश कुमार,मिश्रीलाल, संतोष कुमार,सुभाष प्रजापति,सूरज निषाद,राम उजागिर,बनवारी लाल, कौशल राजभर,नींबू लाल,देवानंद, ओम प्रकाश,जुगानू प्रजापति,अवध राज शर्मा,कपिल देव,राम प्रगट, धर्मराज,भगवान दास,रामनिवास झिनक कुमार,मनोहर,रामनाथ परशुराम समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...