अमर शहीदों के शहादत दिवस पे रक्तवीर युवा क्लब के तत्वावधान में गोरखपुर पुलिस द्वारा आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

87 रक्तदाताओं द्वारा किया गया रक्तदान

गोरखपुर-गोरखपुर,, 23 मार्च 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में गोरखपुर पुलिस द्वारा रक्तवीर युवा क्लब के तत्वावधान में संवेदना 2 अभियान के तहत शहीदों की स्मृति में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पुलिस लाइन गोरखपुर में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस कर्मी व आम जनमानस ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 87 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। हालांकि, कई अन्य लोग कम हीमोग्लोबिन और कम वजन के कारण रक्तदान करने से वंचित रह गए।
इस अवसर पर रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए, रक्तवीर शिवांबुज पटेल, जो गोरखपुर में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं, ने कहा, “यह रक्तदान अपने देश के शहीदों के याद में करना सौभाग्य की बात है’। यह सेवा कार्य न केवल जरूरतमंदों की मदद करता है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी फैलाता है।”
इंडियन बैंक पीपीगंज के मैनेजर आमोद मिश्रा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह शिविर न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि समाज में जागरूकता बढ़ाने का भी एक प्रभावी माध्यम बना है।”
गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक के प्रभारी अरविंद यादव जी ने कहा कि ‘एक यूनिट रक्तदान करके हम तीन जीवनदान दे सकते हैं’
Dr सुरेश सिंह स्वयं रक्तदान करने के साथ साथ कहे कि ” ‘रक्तदान एक महान सेवा है जो जरूरतमंदों की जान बचा सकता है’ मीडिया में मनीष मिश्रा जी द्वारा रक्तदान किया गया
रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।विशिष्ट अथिति के तौर पर शहीद परिवार से शोभा शुक्ला जी द्वारा शिविर का उद्घाटन हुआ इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी dr रूप कुमार बनर्जी, सुधा मोदी,शैलेश त्रिपाठी, डॉ. सुरेश सिंह, डॉ. दलजीत सिंह,पुष्प लता जी,ओम प्रकाश पटेल, डॉ. रमेश पटेल,पुलिस लाइन से प्रतिशार निरीक्षक हरिशंकर सिंह,rj पल्लवी ,सपना पांडे, इस कार्यक्रम में युवा छात्रनेता जितेंद्र प्रजापति,रविन्द्रसिंह,राहुल,दीपक,जितेंद्र,विवेक प्रजापति,स्निग्धा,अमरनाथ यादव,निखिल पांडे व ब्लड बैंक के डॉक्टर एके श्रीवास्तव और पैरामेडिकल स्टाफ ओपी यादव,संतोष,सौरभ के साथ-साथ बलराम सैनी, आनंद , संतोष संदीप , व अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में एक सकारात्मक संदेश देना था। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...