अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं आलिया स्तर,मदरसा का रजिस्ट्रेशन के संबंध में दी जानकारी
संत कबीर नगर : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया है कि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त पूर्व दशम शिक्षण संस्थाओं एवं आलिया स्तर के मदरसों को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2024-25 में अल्पसंख्यक वर्ग पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 09-10) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटा सत्यापित किये जाने हेतु समय सारणी में संशोधन किया गया है।
उन्होंने बताया कि संशोधित समय सारिणी के अनुसार प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्राप्त करना नवीन संस्थाएं एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर अपलोड करके प्रमाणित करना की पूर्व निर्धारित समयावधि दिनांक 10 जुलाई, 2024 से 02 सितंबर 2024 को संशोधित करते हुए 10 जुलाई, 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक कर दिया गया है। इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता, स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करना है। पूर्व निर्धारित समयावधि दिनांक 11 जुलाई 2024 से 06 सितंबर 2024 तक को संशोधित करते हुए दिनांक 11 जुलाई 2024 से 25 अक्टूबर 2024 तक कर दिया गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने समस्त मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं आलिया स्तर के मदरसों को सूचित किया है कि उपरोक्तानुसार समय-सारणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। विस्तृत समय-सारणी विभागीय वेबसाइट minoritywelfare.up.nic.in एवं एन0आई0सी0 की वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर उपलब्ध है।