अज्ञात वाहन के ठोकर से गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत !
बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के मानिकचन्द चौराहे पर स्थित एक मैरेज हॉल के सामने तेज रफ्तार अज्ञात कार ने एक व्यक्ति को विगत गुरूवार की रात्रि में ठोकर मार दिया था। जिसे 108 की मदद से कैली अस्पताल मे ले जाकर परिजनों ने भर्ती किया था। जहॉ से गंभीरावस्था में मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।
मानिकचन्द चौराहें पर विगत गुरूवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थाना क्षेत्र के बसडीला गॉव निवासी पारस नाथ पुत्र रामदीन 45 वर्ष को अज्ञात कार ने ठोकर मारकर फरार हो गया था। दुर्घटना की खबर सुनकर ग्रामीणो ने तत्काल कैली अस्पताल लेकर गये। जहां पर गंभीर दशा देखते हुए डाक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया था। जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। मेडिकल कालेज से शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनो को सौंप दिया गया। जिसके शव को लेकर परिजन गॉव लेकर आएं जहॉ पर कोहराम मच गया।
मृतक पारस नाथ यादव गांव में ही रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इनकी पत्नी सावित्री देवी व दो बेटी तथा दो बेटों का रो रो कर बुरा हाल है। बडी बेटी कंचन की शादी हो चुकी हैं। बड़ा बेटा धीरज यादव 17 वर्ष, आंचल12 बर्ष व सवसे छोटा पंकज यादव 10 बर्ष पिता के असामयिक मौत से रो रो कर बेसुध हो जा रहें है।