अज्ञात वाहन से टक्कर, दो घायल, एक गंभीर !!
बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के पड़िया चौराहें पर तेज रफ्तार वाइक सवार युवक अज्ञात वाहन से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया।
थाना क्षेत्र के भादी खुर्द गॉव निवासी श्यामू गुप्ता पुत्र चन्द्रभान गुप्ता 18 वर्ष तथा सोनहा थाना क्षेत्र के पकरी मोटी गॉव निवासी मंजीत गुप्ता पुत्र जगदीश जो आरवन 15 नामक वाइक से बस्ती की तरफ जा रहें थे। अभी ये दोनो पड़िया चौराहें पर पहुँचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन से टकरा कर घायल हो गये। जिसमें श्यामू को हल्की तथा मंजीत को गंभीर चोटे आई है। वाइक चालक मंजीत अगर हेलमेट लगाया होता तो इसका सिर नहीं फटता। सूचना पर पहुंचे आरक्षी हरिशंकर यादव व विद्यासागर ने 108 को बुलवाया गया। तब तक घायलों के परिजन पहुँच गये और प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल लेकर गये।