*ब्रेकिंग न्यूज/ संतकबीर नगर*
*अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत*
*संत कबीर नगर* युवक अपने घर से निकल कर जा रहा था बाजार, रास्ते में दुर्घटना से हुई दर्द नाकमौत!
मृतक युवक का नाम अमित कुमार,उम्र – 22 वर्ष, ग्राम -बूढ़ी बेलहर , जिला- संत कबीर नगर का निवासी बताया जा रहा हैं !
युवक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है,परिवार वालों का रो रो कर हो गया है बुरा हाल !
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा अग्रिम विधि कार्रवाई में जुट गई है!