आटो के ठोकर से कार की चपेट में आया बाइक सवार
बाइक सवार सफाई कर्मी की टूटकर अलग हुआ पैर, हालत गम्भीर
बस्ती-वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के मानिकचन्द चौराहे के समीप एक आटों चालक ने बाइक सवार सफाई कर्मचारी को ठोकर मार दिया। आटों से ठोकर लगने के बाद बाइक सवार एक कार से भिड़ गया। जिसमें बाइक सवार का एक पैर पंजे से ही टूटकर अलग हो गया। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मय फोर्स ने तत्काल 108 की मदद से जिला अस्पताल भिंजवाया गया।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया खास गॉव निवासी बाइक चालक 45 वर्षिय रमेशचन्द ऊर्फ नंदलाल पुत्र रामचरन जो एक सफाई कर्मचारी है। वह रोज की भांति अपने डयूटी रुधौली से करके वापस घर लौट रहा था। अभी ये मानिकचन्द के पास पहुंचा ही था कि बस्ती से रूधौली की तरफ जा रही एक आटो ने ठोकर मार दिया। आटो से ठोकर लगने के बाद ये अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया। जिससे बाइक सवार सफाई कर्मी का पैर कटकर अलग हो गया। घटना के बाद आटो चालक आटो के साथ मौके से फरार हो गया। वहीं कार चालक सिद्धार्थ नगर जिले के तिलौली निवासी अवनीश ने बताया कि हम अपनी मॉ का बस्ती में इलाज करवाकर वापस घर तिलौली जा रहें थे।
थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि घायल सफाई कर्मचारी के परिजनों को अवगत कराते हुए 108 के एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भिजवा दिया गया हैं।