आपत्ति जनक कमेंट से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम , कार्रवाई की मांग

 

बखिरा , संत कबीर नगर । पैगम्बर मोहम्मद साहब के विरुद्ध एक युवक द्वारा आपत्तिजनक कमेण्ट किए जाने से आक्रोशित लोगों ने लेडुआ महुआ से दूर्गजोत जाने वाले सड़क पर ग्राम तरकुलवा के पास जाम कर दिया । यह जाम लगभग डेढ़ घंटे से चल रहा है । आक्रोशित लोग युवक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके कार्रवाई की मांग कर रहे हैं । मौके पर थानाध्यक्ष श्याम मोहन पुलिस फोर्स के साथ मौजूद है । कार्रवाई का आश्वासन देने के बावजूद लोग जाम समाप्त करने के लिए तैयार नहीं है ।
थानाध्यक्ष को दिए प्रार्थना पत्र में सैयद अली , तौफीक अहमद व एजाज अहमद का आरोप है कि थानाक्षेत्र के ग्राम तरकुलवा निवासी सोनू पाल पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर अल्लाह के विरुद्ध आपत्तिजनक कमेंट किया । इतना ही नहीं पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर उनके विरुद्ध अपशब्द और अपमान जनक भाषा का प्रयोग किया है । जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है । इसी से नाराज लोगों ने लगभग डेढ़ घंटे से सड़क को जाम कर दिया । सड़क जाम होने से आवागमन पूरी से बाधित हो गया । थानाध्यक्ष बखिरा मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं । परन्तु आक्रोशित ग्रामीण कुछ सुनने को तैयार नहीं है । खबर लिखे जाने तक जाम समाप्त नहीं हो सका था ।
वायरल खबर सूत्र से प्राप्त है!
आज का भारत लाइव इस खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है!

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...