आम के बाग फांसी से लटकता मिला शव!
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा!
बस्ती – जनपद बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग के बैरागल पेट्रोल पम्प के पास गुलौरी बुर्जुग गॉव के बाग में वृहस्पतिवार की दोपहर में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव आम के पेड़ की डाल से गमच्छे के सहारे लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागल गॉव निवासी ब्रह्मादीन पुत्र राम निहाल 45 वर्षीय का शव बैरागल पेट्रोल पम्प के बगल गुलौरी बुर्जुग गॉव के बाग में आम के पेड़ से लटकता मिला। मृतक के भाई देवतादीन ने पुलिस को बताया कि मेरा भाई नशे का आदी था जिसका तवियत भी ठीक नहीं रहता था। मेरे भाई की फांसी से लटकता हुआ शव मिला है। ब्रह्मादीन की शादी नहीं हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये। घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानध्यक्ष संध्या रानी तिवारी ने बताया कि मामला तो आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण का पता चल पाएगा।