आलम हायर सेकेण्ड्री स्कूल के अरबी व फारसी में 32 छात्रों ने छोड़ी मदरसा बोर्ड की परीक्षा
बस्ती-विकास क्षेत्र साऊंघाट के आलम हायर सेकेण्ड्री स्कूल परसालालशाही में वृहस्पतिवार को कुल 175 छात्र छात्राओं में से 32 छात्रों ने यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं छोड़ दिेये हैं। वहीं नामांकित 53 छात्राओं ने शतप्रतिशत परीक्षा दे रहीं हैं।
केन्द्र व्यवस्थापक मारूफ आलम ने बताया कि परीक्षा के तीसरे दिन की प्रथम पाली में 32 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया हैं तथा दूसरी पाली में भी 9 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया हैं। कहा कि नामांकित छात्राओं ने शतप्रतिशत बोर्ड पहुँच कर परीक्षा दें रहीं हैं।