*आगामी पर्व होली व रमजान के दृष्टिगत थाना मेंहदावल में आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने हेतु ड्रोन से निगरानी व पैदल गस्त किया गया।*
*संत कबीर नगर -* आज दिनांक 12 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशिन में क्षेत्राधिकारी मेंहदावल संतकबीरनगर *श्री सर्व दवन सिंह* द्वारा आगामी पर्व होली व रमजान के दृष्टिगत मय आवश्यक पुलिस बल के साथ थाना मेंहदावल अन्तर्गत कस्बा मेंहदावल में पैदल गस्त व ड्रोन से निगरानी किया गया । गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल *श्री सतीश कुमार सिंह* सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।