आगामी पर्व होली व रमजान के दृष्टिगत मगहर चौकी में आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग।

संत कबीर नगर – आज दिनांक 06 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन मेें उपजिलाधिकारी खलीलाबाद व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान द्वारा संयुक्त रुप से आगामी पर्व होली व रमजान के दृष्टिगत आज दिनांक 06.03.2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत चौकी मगहर में पीस कमेटी की मीटिंग की गई । जिसमें गाँव के संभ्रांत व्यक्ति / ग्राम प्रधान व अन्य लोगों ने पीस कमेटी की मीटिंग में भाग लिया । तथा उच्चाधिकारी गण द्वारा मोहल्ला मोहनलालपुर व ग्राम सभा मोहद्दीनपुर में होलिका दहन स्थल का निरीक्षण किया गया । त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया तथा उपस्थित लोगों को भाई चारे के साथ त्यौहार मनाने तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपील किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय सहित समस्त अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...