*आग लगने से जल मरी 7 वकरिया व 3 झुलसी !*
*आग बुझाने के दौरान झुलसा गृह स्वामी !*
*बस्ती–* वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गाऊंखोर में बीती रात्रि एक घारी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घारी में कुल 16 वकरिया बधी थी। गृहस्वामी आग की लपटों को देंखकर शोर मचाया गया। शोर सुन पहुँचे ग्रामीणों द्वारा किसी तरह से आग को बुझाया गया।
गाऊंखोर गॉव निवास समयनाथ ऊर्फ बैठोले पुत्र रामहित के रिहायशी घर के सटे एक घारी बनाएं हुए थे। ये अपने घारी में 16 बकरी खुटे में बांध कर रखे हुए थे। बीते शुक्रवार की देर रात्रि साढ़े नौ इनके घारी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे खुटे में बधी 7 वकरिया जल मरी तथा 3 बकरिया झुलस गई। आग के दौरान 6 बकरियों का कुछ पता ही नहीं चल पाया। बकरी के घारी में लगी आग को देख बकरी मालिक समयनाथ, पत्नी अनारकली, बेटा रवि, राजन व शंकर रोते चिल्लाते आग बुझाने लगे। आग बुझाते वक्त समयनाथ का चेहरा व हाथ झुलस गया। इधर पत्नी व बेटों ने किसी तरह से झुलसी तीन बकरियों को बचा लिया गया। आग के दौरान बकरी के चार बच्चे व दो बकरियों का पता ही नहीं चला कि वे जल मरी या कहीं भाग गई हैं। शनिवार की सुबह हल्का लेखपाल पंकज श्रीवास्तव व पशुचिकित्साधिकारी पुर्सिया डॉ० सुष्मा चौरसिया पहुँचे। जहॉ पर घटना को देंख ये लोग अपनी रिपोर्ट जिले को भेंज दिये हैं।
समयनाथ ने बताया कि इन्हीं बकरियों के बल पर मेरे बेटे बेटियों की पढ़ाई लिखाई व शादी व्याह का कार्य करता था। बड़ी बेटी पूनम की शादी इन्ही बकरियो के बल पर छः माह पहले शादी किया हूँ। रोते हुए कहा कि 4 बकरिया जो पेट से थी वो भी जल मरी हैं। आग कैसे लगी है हम क़िसी परिवार को कुछ पता नहीं हैं।