7 दिवसीय स्काउट/ गाइड का चल रहा प्रशिक्षण!! 

संत कबीर नगर – भारत स्काउट गाइड गोल मार्केट महानगर लखनऊ के निर्देशन में भारत स्काउट गाइड संस्था संत कबीर नगर द्वारा सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन एवं एडवांस स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन का शुभारंभ 3.10.2024 को गन्ना विकास इंटर कॉलेज खलीलाबाद में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं मुख्य आयुक्त जनपद संत कबीर नगर द्वारा उद्घाटन किया गया उद्घाटन के अवसर पर जिला सचिव भारत स्काउट गाइड संत कबीर नगर श्री रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय अशोक महोदय को बताया यह प्रशिक्षण शिविर मंडल स्तर पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें संत कबीर नगर जनपद के अलावा बस्ती एवं सिद्धार्थ नगर तथा आजमगढ़ के अध्यापक और अध्यापिकाएं स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उपस्थित हुए हैं यह प्रशिक्षण शिविर दिन और रात का आयोजन है जिसमें अध्यापकों को एवं अध्यापिकाओं को अनुशासन के साथ इस प्रकार का निर्देशन और प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि वह अपने विद्यालय में आज के बदलते परिवेश की में छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड की अच्छी शिक्षा प्रदान करें आख्या प्राप्त किया और सख्त निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों के अध्यापक और अध्यापिकाएं प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं ले रही हैं उनको अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभा करने के लिए निर्देशित किया गया कार्यक्रम का समापन 9 10 2024 को संपन्न होगा प्रशिक्षण शिविर में रायबरेली से आई हुई अनुपम बाजपेई सहायक प्रादेशिक आयुक्त संगठन बस्ती मंडल बस्ती नौशाद अली सिद्दीकी जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री अमरेश बहादुर सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती मीरा भारती जिला संगठन कमिश्नर स्काउट श्री रमेश चंद्र यादव एवं प्रशिक्षक बस्ती एवं गोरखपुर से हे श्री अमरचंद वर्मा सहित अन्य प्रशिक्षण एवं 70 अध्यापक अध्यापिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...