63 टीवी मरीजों के मध्य पोषण पोटली का हुआ वितरण !
बस्ती-राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम और टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को ब्लॉक सभागार साऊघाट में ब्लाँक प्रमुख अभिषेक कुमार के अध्यक्षता में टीवी के 63 मरीजों के मध्य पोषण पोटली का वितरण किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सभी टीवी के मरीजों का यथा सम्भव सहयोग करना चाहिए। अस्पताल, मेले, सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़ वाले स्थानों पर हमेशा मास्क का प्रयोग करना चाहिए। सीएचसी अधीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि जिस परिवार में टीवी के मरीज है उनके पूरे परिवार को टीवी का जाँच करा लेना चाहिए। जिससे लक्षण मिलते ही समय से इलाज शुरू किया जा सके। ब्लॉक प्रमुख द्वारा टीवी की सुरक्षा हेतु लोगों को सपथ भी दिलाया गया है।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, सीएचसी अधीक्षक अरविंद सिंह, मनोज कुमार वर्मा लालजी कन्नौजिया, रीता चौधरी, श्वेता त्रिपाठी, पूनम शर्मा, पिंकी देवी सहित लोग मौजूद रहे।