2 बाइको की टक्कर में 3 हुए घायल, पहुँचे जिला अस्पताल!!
बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के मकदा पुर्सिया के पास खड़ी बाइक में दूसरी बाइक के टकरा जाने से तीन लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष मोतीचन्द मय पुलिस फोर्स ने 108 की मदद से जिला अस्पताल भिंजवाया गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भादी बुजुर्ग के पुरवा शाहपुर निवासी अभय पुत्र बुद्धिसागर 32 वर्ष की देर शाम बस्ती बांसी मार्ग के मकदा पुर्सिया के पास अपनी बाइक रोक कर कुछ सोच रहा था। तभी थाना क्षेत्र के सैथवलिया गॉव निवासी कमलेश चौरसिया पुत्र सतिराम 31 वर्ष तथा विछियागंज निवासी प्रेम कुमार पुत्र रामविलास पीछे से आ रहें थे और विना इंडीकेटर के सामने खड़ी अभय की बाइक से टकरा गये। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि कमलेश की हालत काफी गंभीर थी।
थानाध्यक्ष मोतीचन्द ने बताया कि मौके पर पहुँचकर 108 की मदद से जिला अस्पताल भिंजवाया गया। दोनों के परिजनों को फोन कर घटना से अवगत कराया है तथा दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया हैं।