10 साल की उम्र में अल्वी व अदी बने हाफिज ए कुरआन -तेरह हाफिज ए कुरआन को दी गई सनद !
गोरखपुर। गोरखपुर के हजारीपुर में स्थित मदरसा खादिजतुल कुबरा में चौथा जलसा ए दस्तारबंदी व मुकम्मल नाजरा कार्यक्रम मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान दस साल के जुड़वा भाई अदी और अल्वी के साथ ही तेरह हाफिज ए कुरआन की दस्तारबंदी हुई। कार्यक्रम में पहुंचे उलेमाओं ने इनकी उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही मुल्क में सुख शांति के लिए दुआयें की।
गोरखनाथ से आये मौलाना मोतीउर्रहमान कासमी ने कहा कि जिन्होंने अल्लाह के कलाम को दिल में महफूज किया है। वह दोनों जहान में कामयाब व कामरान है। उन्होंने हाफिज ए कुरआन की सनद हासिल करने वालों से अपील करते हुए कहा कि जहां भी रहे दीनी माहौल बनाये। इस दौरान मात्र दस की उम्र में हाफ़िज़ ए कुरआन करने वाले हाफिज मो. अल्वी व हाफिज मो. अदी मुहम्मद के अलावा हाफिज मो.फ़ारूक़, हाफ़िज़ मो. अदीब, हाफ़िज़ मो. शादाब, हाफ़िज़ मो. जुनेद, हाफिज मो. हमजा, हाफिज मो. अली अहमद रज़ा, हाफिज मो. हुजैफा, हाफिज मो. उमर अली हमजा, हाफिज मो हस्सान आदि को हाफिज ए कुरआन की सनद और मेडल देकर सम्मानित किया गया। जलसे की निजामत मौ. अहमद आजम कासमी ने की। इस अवसर पर मो. शाहिद, अकील अहमद, मो. सलीम आदि मौजूद रहे।