फंदे से लटकता मिला टेंट हाउस संचालक का शव !
बस्ती-लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा में एक टेंट हाउस संचालक बीते शुक्रवार की रात्रि दुकान में सोने के लिए गया था जहाँ पर शनिवार की सुबह उसका शव फंदे से लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।
थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान राधेश्याम का 28 वर्षीय पुत्र नितेश कुदरहा में टेंट हाऊस की दुकान चलाता था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद वह टेंट हाउस की दुकान में सोने चला गया। आज शनिवार की सुबह जब काफी देर तक घर नहीं पहुँचा तो परिजनों को चिंता होने लगी। इस बीच किसी ने दुकान पर पहुंचकर देखा कि दुकान का शटर आधा खुला हुआ हैं और नितेश का शव छत की कुंडी से एक पर्दे के टुकड़े के सहारे लटक रहा हैं। आग की तरह फैली खबर को सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और परिजनों व पुलिस को सूचना दी दिये। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी कुदरहा राम अशोक यादव तथा थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ पहुंचें। शव को पुलिस ने नीचे उतरवा कर पीएम के लिए भेंज दिया हैं। इधर बेटे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।