छेड़खानी के मामले में मेहदावल थाने में प्राथमिकी दर्ज, कार्रवाई न होने पर SP से लगाई न्याय की गुहार! 

संत कबीर नगर- 25 अक्टूबर 2024 को, संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर छेड़खानी के मामले में पीड़िता के साथ आए भारी संख्या में स्त्री तथा पुरुषों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार, यह मामला 23 अक्टूबर 2024 को मेहदावल थाना अंतर्गत श्रीनगर चौराहे का है, पीड़िता बुधवार शाम को शाम 5:00 बजे अपने घर के लिए गैस भराने तथा सब्जी लेने पास के श्रीनगर चौराहे पर गई थी और वापस लौटते समय रास्ते में पीड़िता के पास दो मोटरसाइकिल आकर रुकी उसे पर चार लोग सवार थे ,उन लोगों ने पीड़िता से उसका मोबाइल नंबर मांगा ,नंबर देने से मना करने पर पीड़िता के हाथ से मोबाइल छीनकर फेंक दिया और उसका दुपट्टा खींच कर उसे खेत में धक्का देकर गिरा दिया। और पीड़िता से बदतमीजी करने लगे, इस पर पीड़िता ने विरोध जताया और मदद के लिए गुहार लगाई, पीड़िता के गांव के लोग चौराहे के तरफ से अपने गांव की तरफ जा रहे थे पीड़िता की आवाज सुनकर लोगों ने बीच बचाव करना शुरू किया, इस पर मनबढ़ो ने उन लोगों से भी बदतमीजी से बात करने लगे और हाथापाई पर उतारू हो गए तथा फोन करके और लोगों को भी बुलाए और बचाव पक्ष में आए लोगों पर लाठी डंडे सरिया तथा चैन से मरने लगे, बचाव पक्ष में आए हुए लोगों के सरो पर भारी चोटें आई तथा घायल अवस्था में उन लोगों को छोड़कर वह लोग फरार हो गए। इस पर पीड़िता के परिवार तथा घायलों के परिवारजनों ने मेहदावल थाना में प्राथमिकी की दर्ज कराई , मेहदावल थाना ने मनबढ़ो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के धारा 127 (2), धारा 74, तथा धारा 115 (2), के तहत मामला दर्ज कर करवाई करने का आश्वासन दिया। लेकिन अभी तक मनबढ़ो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को पीड़िता तथा घायलों और उसके साथ आए भारी संख्या महिलाओं एवं पुरुषों ने संत कबीर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता से मिलकर पीड़िता को न्याय की गुहार लगाई। *रिपोर्ट ,- कैलाश पति मौर्य*

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...