युवक को पीटने पर प्रधान समेत तीन पर मुकदमा दर्ज।
पिड़ित ने प्रधान द्वारा सीने पर चढ़कर गला दबाकर मारने की कोशिश का लगाया आरोप ।
गोरखपुर-सहजनवां थाना क्षेत्र के नरौली के डोहरिया खुर्द टोला में ट्रेन से कटकर मरे युवक के घर संवेदना व्यक्त करने गए युवक को प्रधान व उनके समर्थकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है प्रधान ने युवक के सीने पर चढ़कर गला दबाकर मारने की कोशिश की। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तब पीड़ित ने सीओ से गुहार लगाई। उनके निर्देश पर पुलिस ने प्रधान समेत तीन पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के नरौली निवासी रिपुसुदन ने दिए तहरीर में बताया टोला डोहरिया खुर्द निवासी अजय भारती का रविवार देर शाम ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। सोमवार सुबह उसके घर शोक संवेदना व्यक्त करने उसके घर गया था। पुरानी रंजिश में साजिश के तहत प्रधान व उनके समर्थकों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित जमीन पर गिर गया। आरोप है प्रधान सीने पर चढकर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करने लगे और समर्थन पीट रहे थे। मारने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जान से मारने की धमकी देते हुए वह फरार हो गए। तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना साथ ही थाने में तहरीर दी। एसओ विशाल उपाध्याय ने बताया पीड़ित के तहरीर पर प्रधान महेंद्र, राहुल यादव व राकेश के खिलाफ केस किया गया है।