यातायात पुलिस द्वारा जयपुरिया स्कूल के स्कूल वाहन चालकों को किया जागरुक।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 07 फरवरी 2025 को प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा थाना खलीलाबाद अन्तर्गत जयपुरिया स्कूल, जेल रोड के स्कूल वाहनों चालकों को यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए कहा कि बिना फिटनेस के वाहन न चलाएं तथा नाबालिग बच्चो को वाहन न चलाने दे, तीन सवारी न बैठे, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाएं, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, तथा वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के बारे में बताया गया और अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी ।