वृद्ध पर जान लेवा हमला,मुकदमा दर्ज।
ब्यूरो दिलशाद अहमद
बहराइच- थाना रिसिया के गांव गुरचाही में एक वृद्ध पर गांव के ही एक युवक ने उस समय हमला कर दिया,जब उसने गुलर के पेड़ से पत्ती तोड़ने से मना कर दिया,वृद्ध की हमले से रीढ़ की हड्डी भी टूट गई है।,जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
थाना रिसिया के बलभद्दार पुर के मजरे गुरचाही में स्थित एक फार्म पर मेवालाल पुत्र इतवारी उम्र70वर्ष चौकीदारी का कार्य करते है ,उस फार्म पर लगे गुल्लर के पेड़ से गांव के ही धर्म राज पुत्र राजा राम पेड़ पर चढ़कर पत्ती तोड़ने लगे,जब वृद्ध मेवा लाल ने मना किया, तो वृद्ध को सड़क पर पटक कर पीटने लगा,और जान से मारने की भी धमकी दिया,इस हमले से वृद्ध के शरीर को गंभीर चोटे आई है वृद्ध के पुत्री प्रीति की तहरीर पर पुलिस ने धरम राज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वृद्ध का इलाज सी एच सी रिसिया पर चल रहा है।