विद्युत टीम देख बकायेदार घर छोड़ भागे
संतकबीर नगर। मगहर
नगर पंचायत मगहर में बुधवार को विभाग विद्युत बकाया भुगतान अभियान चलाया। इस दौरान टीम के आते ही लोग दहशत में आ गये और दुकानो व मकानों के शटर तेजी से गिरने लगे। जिससे नगर में हड़कम्प मच गया। विभाग की सख्ती को देख बकाये दार अपने घर छोड़ने को मजबुर हो गये।
मगहर कस्बे में बुधवार को बड़े बकायेदारो की धड़पकड़ व बकाया भुगतान को लेकर अभियान चला। अवर अभियंता भानू प्रताप चौरसिया अपने विभाग के कर्मचारी व पुलिस टीम के साथ कस्बे के शेरपुर चौराहे पर पहुंचे। टीम की गाड़ी को देख उपभोक्ता दहशत में आ गये। इसके बाद जांच की सूचना पूरे नगर में फैल गई तो दुकानों के शटर डाउन होने लगे और उपभोक्ता घर से बाहर निकल आये। इससे भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। विद्युत बकायेदारों को टीम ने चेतावनी देने के साथ अधिकारी व कर्मचारी अन्य जगह को चले गये। अवर अभियंता भानू प्रताप चौरसिया ने बताया कि बार- बार नोटिस देने के बाद भी उपभोक्ता बकाया नहीं जमा कर रहे है। इसे लेकर उपभोक्ताओं को चेतावनी के साथ ही जागरूक किया जा रहा है। जिससे विद्युत बकाया अधिक से अधिक जमा कराया जा सके। इसके बाद भी बकाया जमा नहीं हुआ तो कठोर विभागीय कार्यवाही तय है।