विद्युत पोल को है तार दौड़ने का इंतजार
मगहर। नगर पंचायत मगहर की विद्युत समस्या सुधर नही रही है। इसके समाधान के लिए जर्जर तार को बदला जाना है। इसके लिए विद्युत तार के लिए पोल को खड़ा कर छोड़ दिया गया है। जो एक साल से तार दौड़ने का इंतजार कर रहा है। जिम्मेदारो की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओ को सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
नगर पंचायत मगहर के उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति की समस्या से जूझ रहा है। कस्बे में जर्जर पोल और तार को बदलने के लिए विभाग के उच्च अधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक, सांसद से मांग कर चुके हैं। जिसके बाद सरकार द्वारा विद्युत सुधार योजना अंतर्गत कस्बे के जर्जर पोल और तार को बदलने का काम पिछले वर्ष शुरू किया गया। मंच केबल के लग जाने से बिजली चोरी पर लगाम लग सकती है और बार बार फाल्ट होने की समस्या से भी निजात मिलेगी। नगर के कुछ वार्डों में पोल और तार को बदला गया। वहीं ठेकेदार द्वारा गांधी आश्रम चौराहे से काजीपुर चौराहा होते हुए सब्जी मंडी रोड, जामा मस्जिद रोड पर खम्भे को खड़ा कर दिया गया और कुछ स्थानों पर पोल खड़ा करने के लिए गढ्ढे भी खोद कर छोड़ दिया गया है। जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बनी हुई है। पुराने जर्जर पोल और तार से जैसे तैसे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। खड़े पोल पर मंच केबल नहीं दौड़ने से विद्युत उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज, बार बार फाल्ट होने से बिजली की आपूर्ति की समस्या से आये दिन जुझना पड़ता है।