विद्यालय के पास लगा कूड़ो का ढे़र, बिमारी की आशंका !!
मगहर।रसूलाबाद में प्राथमिक विद्यालय के पास गंदगी का अम्बार लगा है। इसके बीच से होकर छात्र व गांववासी गुजर रहे है। गंदगी के कारण स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालो के स्वास्थ्य का खतरा बना हुआ है। इसकी बदबू से संक्रामक बीमारी के फैलने से इनकार नही किया जा सकता है? जो सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान की मंशा को तार-तार कर रहा है। जिस पर करोड़ो रुपये खर्च कर रही है। इस बारें में ग्राम प्रधानपति अनिल यादव ने बताया कि स्कूल के निकट फैली गंदगी को शीघ्र ही साफ करा दिया जायेगा।