विद्यालय के कायाकल्प में गड़बड़ झाला, सभासद ने जांच की मांग किया।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया ,नगर पंचायत रिसिया के वार्ड शास्त्री नगर में प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प के नाम पर गड़बड़ झाला किया गया है ,वित्तीय घोटाला के आरोप लगाकर वार्ड सभासद ने जांच की मांग किया है।
शास्त्री नगर वार्ड सभासद आकाश गुप्ता ने मुख्य मंत्री से लेकर जिला धिकारी तक को प्रेषित पत्र में आरोप लगाया है। कि वित्तीय वर्ष 2017 से 2023 के मध्य वार्ड शास्त्री नगर ने स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प कराया गया था, कायाकल्प कार्य के दौरान छत की मरम्मत नहीं हुई,खिड़कियां और जर्जर दरवाजे नही बदले गए,साथ ही रसोई घर की मरम्मत भी हुई ,और गेट भी नही लगाए गए थे,सब कार्य केवल कागज पर ही हुए थे, जिसकी वजह से बच्चो के शिक्षण कार्य में बाधा आ रही है।जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।