वर्ष- 2025 के श्री कांशीराम जी डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम संतकबीरनगर में समापन पर विजेताओं को किया गया पुरस्कार वितरित।
👉 गोरखपुर जोन की पुलिस कुश्ती कलस्टर (महिला / पुरूष), (कुश्ती, बाक्सिंग, बाडी बिल्डिंग तथा आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता) वर्ष- 2025 के श्री कांशीराम जी डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम संतकबीरनगर में समापन पर विजेताओ को पुरस्कार वितरित किया गया ।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 06.03.2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती दिनेश कुमार पी.तथा पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा गोरखपुर जोन की पुलिस कुश्ती कलस्टर (महिला / पुरूष), (कुश्ती, बाक्सिंग, बाडी बिल्डिंग तथा आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता) वर्ष- 2025 के श्री कांशीराम जी डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम संतकबीरनगर में समापन पर विजेताओ को पुरस्कार वितरित किया गया । जिसमें जोन की कुल 09 जनपदो से कुल 186 खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता की सभी मैच स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड लखनऊ के निर्देशानुसार कराये गये । सम्पूर्ण प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में विभिन्न जनपदो से आये निर्णायक मण्डल ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया । इस प्रतियोगिता में चल बैजयन्ती प्राप्त करने वाले जनपदो के नाम इस प्रकार है
• कुश्ती (पुरुष) प्रतियोगिता विजेता जनपद गोण्डा
• कुश्ती (महिला) प्रतियोगिता विजेता जनपद संतकबीरनगर
• बाक्सिंग (पुरुष) प्रतियोगिता विजेता जनपद बस्ती
• बाक्सिंग (महिला) प्रतियोगिता विजेता जनपद संतकबीरनगर
• बॉडी बिल्डिंग (पुरुष) प्रतियोगिता विजेता जनपद सिद्धार्थनगर
• बॉडी बिल्डिंग (महिला) प्रतियोगिता विजेता जनपद बहराईच
• आर्म रेसलिंग (पुरुष) प्रतियोगिता विजेता जनपद संतकबीरनगर
• आर्म रेसलिंग (महिला) प्रतियोगिता विजेता जनपद सिद्धार्थनगर