वार्ड नंबर 1 मटिहना का अंबेडकर पार्क बना उपेक्षा का शिकार

ब्यूरो रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य

संत कबीर नगर- खलीलाबाद नगर पालिका परिषद अंतर्गत मटिहना वार्ड नंबर 1 में बना बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क आज अपनी बदहाली पर रो रहा है क्योंकि पार्क के अंदर नगर पालिका का कर्मचारी कार्य तो कर रहा है परंतु उसे झाड़ू के अलावा उसे और कोई सफाई में काम आने वाला उपकरण नहीं मिला है जैसे की बाल्टी, मग, कूड़ा उठाने वाली ट्राली , फावड़ा आदि। और पार्क के अंदर सबसे बड़ी कमी पानी की व्यवस्था नहीं है अगर पार्क में बैठने वाले लोग या वहां मौजूद कर्मचारी को प्यास लग जाए तो पार्क के अंदर पानी की व्यवस्था नहीं है जिससे पार्क के अंदर जो घास है वह भी सूख रहा है और पार्क धूल से भरा हुआ है वहां के कर्मचारियों का कहना है कि यह सब बात नगर पालिका के अधिकारी को जुबानी बताया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया तथा नगर पालिका के तरफ से अभी तक कोई पेड़ पौधा पार्क के लिए उपलब्ध नहीं कराया। गया तथा पार्क में लगे अंबेडकर मूर्ति के पास का टाइल्स व रेलिंग आदि सब उखड़ा हुआ है और वहां बैठे जनता ने बताया कि पार्क के अंदर रंगाई पुताई भी नहीं सही ढंग से हो रहा है तथा इस पार्क मे जो भी पेड़ पौधे लगाए गए हैं यह पेड़ पौधे यहां की जनता के द्वारा ही लगाया गया है ना कि नगर पालिका के द्वारा

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...