वाल्टरगंज कस्बे में लगा विद्युत कैम्प!!
वसूले गये लगभग दो लाख रूपये!!
8 विद्युत कनेक्शन का किया गया विच्छेदन!!
बस्ती- विद्युत सब-स्टेशन गाँऊखोर के एसडीओ सुनील कुमार यादव व जेई अरविन्द कुमार द्वारा वाल्टरगंज कस्बे में विद्युत कैम्प का आयोजन किया गया। वाल्टरगंज कस्बें के 80 विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन की जाँच किया गया। जिसमें 46 उपभोक्ता कैम्प में पहुँच कर लगभग 2 लाख रूपये बकाया विद्युत विल जमा क़िया गया हैं। जाँच के दौरान 8 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा अधिक विजली बिल को जमा न करने के कारण उनके घरों के विद्युत कनेक्शन का विच्छेदन किया गया हैं।
उपखंड अधिकारी सुनील कुमार यादव व अवर अभियंता रविन्द्र कुमार ने कहा कि विजली विल के बकाएंदार उपभोक्ताओं के घरों पर सघन विद्युत जॉच किया। जिसमें लगभग दो लाख रूपये उपभोक्ताओं ने जमा किया हैं। कहा कि सब स्टेशन क्षेत्र में कुल 15891 से अधिक विद्युत उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं से अपील किया हैं कि अपने बकाएं विद्युत बिल को सब स्टेशन आकर जमा कर दें।
इस अवसर पर सब स्टेशन के जगदीश चौधरी, गौरीशंकर, गौरी शंकर त्रिपाठी, रामप्रकाश चौधरी, सोहित शुक्ला, पंकज कुमार सहित कर्मचारीगण मौजूद रहें।