त्योहारो के मददे नजर खाद्य-पदार्थो के सुरक्षा दृष्टिगत छापे मारी की गयी।
संत कबीर नगर- आज दिनांक 06 मार्च 2025को जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 सतीश कुमार के निर्देशन में आम जनमानस को होली पर्व के दृष्टिगत शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खलीलाबाद के विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर 04 नमूने संग्रहित किए गए। एक नमूना लड्डू का, एक नमूना दुध का, एक नमूना बूंदी लड्डू का व एक नमूना छेना का संगृहीत किया गया। सैंपल को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहे हैं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेशकुमार, मिश्रीलाल, सच्चिदानंदगुप्ता व पुलिस बल आदि उपस्थित रहे।