त्योहार शांति से मनाए,बदमाशी करने वालो पर सख्त कार्यवाही होगी।…….पूजा चौधरी उप जिला धिकारी।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
थाना रिसिया के पुलिस चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही उप जिला धिकारी पूजा चौधरी ने महा शिवरात्रि और होली के त्योहार को शांति पूर्वक मनाए, सोशल मीडिया का जमाना है।थोड़ी सी बदमाशी सब पर भारी पड़ेगी,सभी को पाबंद किया जाएगा,संवेदन शील में सिसई सालोन,शंकर पुर सहित नरसिंह डीहा गांव है। सभी लोग समय का ध्यान रखेंगे,और दूसरे धर्म के लोग होली के दिन रंगो से बचने का प्रयास करे।।
सीओ हर्षिता तिवारी ने सख्त लहजे में कहा कि डी जे और साउंड पर अश्लील और भड़काऊ गाने न बजाए,होलिका दहन स्थल के रास्ते का निपटारा समय से कर ले, हुड़दंगी और शराबी पुलिस की रडार पर है,जिन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी, रिसिया अति संवेदन शील क्षेत्र है।किसी भी अप्रिय घटना को बर्दास्त नही किया जाएगा, साथ ही जमीनी स्तर पर की जाएगी।सुरेश प्रसाद गौतम बीड़ी ओ ने भी त्यौहार को भाई चारे के साथ मनाने की अपील किया ,पीस कमेटी का संचालन प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने किया,साथ ही चेयर मैन पति रामू लाल,पूर्व चेयर मैन राजेश निगम,पूर्व चेयर मैन महमूद अहमद, ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर वसीम शेरवानी, कमलेश आर्य,राम निवास प्रधान,सरोज सिंह,रमा शंकर सिंह प्रधान,अजितंजय भारतीय,श्रवण मित्तल, कृष्ण कुमार,
लिपिक नवीन, सुभम श्रीवास्तव,
अग्रहरि,अफरोज,निजामुद्दीन खान,तौकीर रजा,राम मिलन आर्य सहित मौजूद रहे