त्योहार को खुश हाली औरभाई चारे के साथ मनाए।
त्योहार पर शोर शराबे और नशे से दूर रहे।
ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच
आज का भारत लाइव न्यूज
थाना रिसिया परिसर में आगामी पर्वो को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता अपर जिला धिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव और उप जिला धिकारी सदर राकेश कुमार मौर्य ने किया।और संचालन प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिला धिकारी ने कहा कि त्योहार को भाई चारे के साथ मनाए,शोर युक्त घातक पटाखे और नशे से दूर रहे,प्रशासन की निगाहे चौकन्नी है।वही उप जिला धिकारी सदर ने साफ सफाई के साथ गली मोहल्लों तथा चौराहों से लेकर गांवो में सीसी टीवी कैमरे लगाने की पहल किया।प्रभारी निरीक्षक ने त्योहार को भाई चारे के साथ मनाने के लिए कहा, और सख्त लहजे में भी बताया, कि प्रशासन की निगाहे मौजूदा हालत पर हर समय लगी हुई है।विशेषकर असामाजिक तत्वों की तरफ इशारा था। जिसमे विधिक कार्यवाही करने की भी चेतावनी थी। बैठक को सुरेश गौतम बी डी ओ रिसिया ,संतोष श्रीवास्तव पूर्ति निरीक्षक ने भी संबोधित किया। आलोक तिवारी अवर अभियंता विद्युत वितरण उप खंड रिसिया ने सुचारू रूप से विधुत सप्लाई की जानकारी दी।
इस अवसर पर ,अजितंजय भारतीय चेयर मैन प्रतिनिधि, राजेश निगम, डॉ राजू निगम अध्यक्ष दुर्गा पूजा महा समिति,जुबेर खान अध्यक्ष जुल्फीकारे हैदरी कमेटी, प्रधान मोहम्मद अहमद, बल्लू खांन, प्रधान,कोटेदार,सभासद गण सहित तमाम लोग मौजूद रहे।