दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
संत कबीर नगर: जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉक्टर सर्वेश यादव ने बताया कि भारत सरकार, क़ृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय के तत्वाधान में जैविक भवन, गोरखपुर द्वारा आई पी एम पर दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम (खरीफ 2024-25) का समापन भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह द्वारा कृषि भवन, संत कबीर नगर मे किया गया। उन्होंने बताया कि किसानो को धान के खेत में ले जाकर मित्र कीट व शत्रु कीट की पहचान करवाई गयी साथ ही साथ कृषि पारिस्थितकी तंत्र का विश्लेषण कराया गया. तत्पश्चात उन्होंने ये पाया की खेतो में मित्र कीट की संख्या पर्याप्त है अतः उन्हें कीटनाशको के प्रयोग की आव्याशकता नहीं है. खेतो में उन्हें एनपीएसएस द्वारा नाशिजीव पहचान व डाटा प्रविष्टि का व्यवहारिक ज्ञान भी दिया गया।