त्रि-स्तरीय पंचायत के रिक्त पदों के उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी स.ग्रा.पं. के 68 व स.क्षे.पं. के 03 तथा ग्राम प्रधान के 05 रिक्त पदों पर होगा उप निर्वाचन
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 04 फरवरी। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) बहराइच मोनिका रानी ने जनपद के रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत के 68, प्रधान ग्राम पंचायत के 05 तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के 03 रिक्त पद पर होने वाले उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी है।
त्रि-स्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर होने वाले उप निर्वाचन के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 08 फरवरी 2025 (पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक) होगी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का 10 फरवरी 2025 (पूर्वान्ह 10ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 11 फरवरी 2025 (पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक) तथा उसी दिन अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन किया जायेगा। उप निर्वाचन के मतदान की तिथि 19 फरवरी 2025 (पूर्वान्ह 07ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक) होगी जबकि मतगणना का कार्य 21 फरवरी 2025 को पूर्वान्ह 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा।
सदस्य/प्रधान ग्राम पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत पद हेतु नामॉकन पत्रों. का विक्रय, नामॉकन पत्रों के दाखिल, उनकी जॉच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवॅटन का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। मतदान सम्बन्धित ग्राम पंचायत हेतु निर्धारित मतदान केन्द्र/स्थलों पर सम्पन्न होगा तथा मतों की गणना सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। इस निर्वाचन में भी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित और निर्देशित निर्वाचन प्रक्रिया अपनायी जायेगी तथा उर्पयुक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुूले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी अधिसूचना के अधीन निर्वाचन अधिकारी अपने स्तर से 05 फरवरी 2025 को सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे।