ट्रेन की चपेट में आने से मोहम्मदपुर कठार निवासी युवक की मौत
संतकबीर नगर- मगहर-मगहर रेलवे स्टेशन के पश्चिम पुलिया के निकट ग्राम मोहम्मदपुर कठार निवासी एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद पहुंच परिजनो ने शव को उठा ले गये। इसकी सूचना ग्राम प्रधानपति ने पुलिस को दी।
ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कठार प्रधानपति रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत का लगभग 40 वर्षीय बहरैची पुत्र बनवारी कन्नौजिया के परिवार ने उन्हें सूचना दिया वह गुरुवार की सांय किसी कार्य से मगहर गए थे। वहां से वापस घर लौटते समय मगहर स्टेशन के पश्चिम इस्लामनगर को जाने वाली पुलिया के ऊपर से रेल लाइन पार कर ही रहा था। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसके सिर में गम्भीर रूप से घायल हो कर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक बहरैची का बेहद गरीब परिवार है। वह अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया है। उन्होंने इस घटना की सूचना मगहर चौकी और जीआरपी चौकी खलीलाबाद को दे दिया है।