*ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत।*
*ब्यूरो रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य*
*संत कबीर नगर -* आज दिनांक 12 में 2024 25 को जिला चिकित्सालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर पोस्टमार्टम के लिए एक महिला का शो लाया गया वहां पर उपस्थित मृतिका महिला के परिजनों से पूछने पर मित्रता के बड़े बेटे प्रद्युमन ने बताया कि मृत्यु का सरोज देवी वाइफ ऑफ स्वर्गीय रामप्रीत राजभर ग्राम दुनिया कला पोस्ट सरसी थाना धनघटा संत कबीर नगर की निवासी थी जो कि दिमाग की रूप से विक्षिप्त थी जिसका इलाज विगत 8 वर्ष 8 मार्च से चल रहा था और 17 माह पूर्व ही सर्वो देवी के पति रामप्रीत का लकवा मारने से निधन हो गया जिसे मृतक सर्वोदय देवी और तनावपूर्ण महसूस करने लगी तथा कल दिनांक 11 मार्च 2025 को अपने घर भैया कल से साइन 3:30 बजे के करीब घर में लोगों को बिना बताए ही निकल गई उसे समय घर पर मृतका की छोटी बेटी लाडो जिसकी उम्र 5 वर्ष थी। और शाम को जब उसका बड़ा लड़का प्रदुमन जो एक जगह मजदूर के रूप में मजदूरी का कार्य करता था। शाम को जब घर आया तो वह अपनी मां को ढूंढने लगा मगर कोई जानकारी नहीं मिल सका रात्रि 8:30 के करीब खलीलाबाद मुखलिसपुर चौराहे के पास ट्रेन की चपेट में से एक महिला की मृत्यु हो गई, मृतक के पास एक लाल रंग का पर्स मिला जिसमें उसकी तथा उसके बड़े बेटे प्रद्युमन की फोटो थी जिसे मृतक की पहचान सरोज देवी के रूप में हो सकी। पुलिस के सूचना दिए जाने पर मृतक के घर वाले जिला चिकित्सालय पर पहुंच कर मृतक की पूर्ण रूप से पहचान सरोज देवी के रूप मे कर लिया गया।