ट्रैक्टर ने एक व्यक्ति को रौंदा , मौके पर हुई मौत
बखिरा , संत कबीर नगर । ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली ने शनिवार को दोपहर 12 बजे एक व्यक्ति को रौंद दिया । जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई । ट्रैक्टर चालक ट्राली छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया । सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस चौकी प्रभारी विनोद यादव पंहुच गए । चौकी प्रभारी शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।
पुलिस चौकी प्रभारी बखिरा विनोद यादव ने बताया कि घटना थानाक्षेत्र के ग्राम बौरब्यास नहर पुलिया का है । प्रकरण में मृतक की पत्नी सिरताजी देवी ग्राम बौरब्यास थाना बखिरा ने अभियोग पंजीकृत कराया है । उनका आरोप है कि उसके पति गेल्हई कचेर आज दिनांक 21 सितम्बर को समय लगभग 12 बजे गांव के पश्चिम नहर पर अपने काम से गए थे । नहर पुलिया के सामने ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली को तेज गति से लापरवाही पूर्ण तरीके से चलाते हुए पति के ऊपर चढ़ा दिया । जिससे मौके पर ही पति की मृत्यु हो गई । चालक ट्राली छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया । ट्राली पर कृष्णा ब्रिक फील्ड का ईंट लदा है । थानाध्यक्ष श्याम मोहन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पांच मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया , मचा कोहराम
बखिरा , संत कबीर नगर । ट्रैक्टर ट्राली के रौंदने से हुई गेल्हई कचेर की दर्दनाक मौत से गांव में कोहराम मच गया । गेल्हई कचेर की मौत से उसके पांच मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया । पत्नी सिरताजी देवी समेत उसके बच्चों का रोकर बुरा हाल है । पत्नी रह – रह कर बेहोश हो जा रही है । जबकि उसकी 14 वर्षीय बेटी माधुरी , वंदना 11 , रंजना 9 व संजना 8 वर्ष तथा 6 वर्षीय बेटे सूरज के करुण क्रंदन से सभी की आंखे नम हो जा रही थी । इन मासूम बच्चों का पिता ही एकमात्र सहारा था ।