थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 06 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के दृष्टिगत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1251/2023 धारा 3/5 ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 419/120बी भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त नाम पता जावेद खान पुत्र स्वाले खान निवासी अतीश बाजान थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर को डीघा बाइपास सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि दिनांक 27.12.2023 को उक्त अभियुक्त द्वारा 24 अदद गोवंशीय जिसमें 20 अदद गोवंशीय जीवित व 04 अदद गोवंशीय मृत अवस्थआ में ट्रक कंटेनर में बस्ती की तरफ से गोरखपुर की तरफ ले जाते समय वाहन चेकिंग के दौरान कब्जे में लेकर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित थी । आज दिनांक 06.03.2025 को उक्त अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
जावेद खान पुत्र स्वाले खान निवासी अतीश बाजान थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 1251/2023 धारा 3/5 ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 419/120बी भा0द0वि0।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 श्री ललितकांत, हे0का0 गनेश प्रसाद, का0 सुनील पाल ।