तरावीह मुकम्मल होने पर हाफिज मसूद को हदिया में मिली गाड़ी
संतकबीर नगर। मगहर-मगहर के सभासद ने नेक दिल दमदार पहल की है। जिन्होंने रमजान में तरावीह नमाज मुकम्मल करने वाले हाफिज मसूद अहमद को हदिया/ नजराना के रूप में स्कूटी गिफ्ट कर उनका हौसला बढ़ाया है। जो नगर में चर्चा बना हुआ है और हर कोई इस कार्य की सराहना कर रहा है। नगर में दो जगहों पर बुधवार को बड़ी तरावीह मुकम्मल हुई ।
रमजान का बा बरकत महीना चल रहा है। इस माह में विशेष तरावीह की नमाज पढ़ी जाती हैं। मगहर कस्बे के सेवाश्रम आडियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को बड़ी तरावीह मुकम्मल हुई। यहां पर पिछले पांच वर्ष से लगातार तरावीह पढ़ा रहे हाफिज मसूद पुत्र मौलाना किताबुल्लाह को हदिया/ नजराना के रूप में सभासद/ प्रबन्धक आतिफ ओबैद ने स्कूटी बाईक देकर उनकी हौसला अफजाई की। जिनकी मगहर के हर गली मोहल्ले में खूब सराहना हो रही है। सभासद आतिफ ओबैद समाज सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जाने जाते है। जो एक मासूम की साईकिल गायब होने पर उसे नई साईकिल दिलाने के बाद चर्चा में आये थे। इसके पूर्व में वह बुद्धजीवियों को भी सम्मानित कर चुके है। साथ ही कस्बे के गरीब, मजलूमों व बेसहारों की हर समय मदद के लिए खड़े रहना उनकी आदतो में शुमार है। उन्होंने ने हाफिज मसूद को स्कूटी गिफ्ट कर नगर में एक बार फिर चर्चित हो गये है। इस दौरान पूर्व चेयरमैन नुरूज्जमा अंसारी, सभासद मेंहदी हसन, कमरूल हसन, उमर शेख, अहमद अली, आदिल ओबैद, टीपू खान, डा. अजीम, सद्दाम अंसारी, अशफाक खान आदि मौजूद रहे।
मगहर के सभासद ने नेक दिल दमदार पहल की है। जिन्होंने रमजान में तरावीह नमाज मुकम्मल करने वाले हाफिज मसूद अहमद को हदिया/ नजराना के रूप में स्कूटी गिफ्ट कर उनका हौसला बढ़ाया है। जो नगर में चर्चा बना हुआ है और हर कोई इस कार्य की सराहना कर रहा है। नगर में दो जगहों पर बुधवार को बड़ी तरावीह मुकम्मल हुई ।
रमजान का बा बरकत महीना चल रहा है। इस माह में विशेष तरावीह की नमाज पढ़ी जाती हैं। मगहर कस्बे के सेवाश्रम आडियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को बड़ी तरावीह मुकम्मल हुई। यहां पर पिछले पांच वर्ष से लगातार तरावीह पढ़ा रहे हाफिज मसूद पुत्र मौलाना किताबुल्लाह को हदिया/ नजराना के रूप में सभासद/ प्रबन्धक आतिफ ओबैद ने स्कूटी बाईक देकर उनकी हौसला अफजाई की। जिनकी मगहर के हर गली मोहल्ले में खूब सराहना हो रही है। सभासद आतिफ ओबैद समाज सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जाने जाते है। जो एक मासूम की साईकिल गायब होने पर उसे नई साईकिल दिलाने के बाद चर्चा में आये थे। इसके पूर्व में वह बुद्धजीवियों को भी सम्मानित कर चुके है। साथ ही कस्बे के गरीब, मजलूमों व बेसहारों की हर समय मदद के लिए खड़े रहना उनकी आदतो में शुमार है। उन्होंने ने हाफिज मसूद को स्कूटी गिफ्ट कर नगर में एक बार फिर चर्चित हो गये है। इस दौरान पूर्व चेयरमैन नुरूज्जमा अंसारी, सभासद मेंहदी हसन, कमरूल हसन, उमर शेख, अहमद अली, आदिल ओबैद, टीपू खान, डा. अजीम, सद्दाम अंसारी, अशफाक खान आदि मौजूद रहे।