स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तेरह लाख बीस हजार रुपए का चेक दिया देकर सम्मानित किया – संजय जायसवाल
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया विकास खंड कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय जैसवाल रहे कार्य क्रम में मुख्य अतिथि संजय जैसवाल प्रमुख प्रतिनिधि एवं खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार गौतम के द्वारा रिवाईलिंग फंड से 13 लाख बीस हजार की चेक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक दिया गया चेक पाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के चेहरे खिल उठे। बैठक में मौजूद प्रधान मंत्री आवास योजना का ग्राम सभाओं में सर्वे कार्य कर रहे कर्मचारियों को मुख्य अतिथि संजय जैसवाल ने कहा कि सर्वे में कोई पत्र ग्रामीण आवास योजना से वंचित न रह पावे कर्मचारी ईमानदारी से ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर आवास का सर्वे कार्य करे अभी तक जो सर्वे की सूची दी गई है उसके अनुसार सेल्फ सर्वे के अनुसार एक हजार उन्सठ, एवं कर्मचारियों द्वारा पांच हजार 110 , कुल छह हजार एक उन्हतर लोगों का सर्वे किया गया है इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय जैसवाल एवं खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार गौतम ने कुछ कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोग अपने अपने ग्राम पंचायतों में जाकर ठीक से सर्वे करे कोई पात्र व्यक्ति छूटने न पावे। इस मौके पर एड़ियों पंचायत गुलाम जिलानी, डा0 विश्वनाथ श्रीवास्तव क्षेत्र पंचायत सदस्य, स्वयं सहायता समूह की पूनम, सरिता गुप्ता, तारा देवी, सकीना, सुनीता देवी,जनार्दन विश्वकर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी, नरेश, हबीब अख्तर, दुर्रे हसन, हबीब खा प्रधान प्रतिनिधि, पप्पू वर्मा, अशोक शर्मा,समेत प्रधान गण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।