स्वर्ण जयंती शोभा यात्रा निकाली गई।
आज का भारत लाइव न्यूज
रिपोर्ट दिलशाद अहमद बहराइच
बहराइच- रिसिया के गायत्री स्नातकोत्तर पीजी कालेज की स्वर्ण जयंती और प्रो कन्हैया लाल जी की 19वी पुण्य तिथि पर शोभा यात्रा निकाली गई।गायत्री महा विद्यालय से यह शोभा यात्रा निकल कर कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए अग्रवाल अतिथि भवन पर समाप्त हुई।जिसे प्राचार्य दिव्य दर्शन तिवारी ने संबोधित किया।
महा विद्यालय की स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने तथा संस्थापक स्व प्रो कन्हैया लाल की उन्नीसवीं पुण्य तिथि पर तीन दिवसीय कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है।जिनमे 23अक्टूबर को उद्घाटन,विचार गोष्ठी,सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे,और24अक्टूबर को गायत्री यज्ञ,प्रतिभा सम्मान के साथ विराट कवि सम्मेलन भी होगा,जिसमे संतोष सिंह सहित मूर्धन्य कवि सम्मिलित होंगे।
इस शोभा यात्रा में रिसिया चेयरमैन प्रतिनिधि अजितंजय भारतीय, संस्थापकपुत्र कृष्ण लाल श्रीवास्तव, प्रबंधक विश्वनाथ श्रीवास्तव,अध्यक्ष सोहन लाल, प्रो0 डॉ डी आर यादव, डा मुकेश श्रीवास्तव, प्रो0 सुवि खान , डॉ आशुतोष त्रिपाठी, डॉ मुरारी लाल,प्रियंका जयसवाल,रीति मुरारी, डॉ राम जनम, डॉ सुभाष चंद्र, ई डी पी प्रमुख धर्मेंद्र श्रीवास्तव, डेविड टण्टन रिखेश्वर प्रसाद, रवीन्द्र श्रीवास्तव, सहित मौजूद रहे।