स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की स्मृति में कल निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम का होगा आयोजन

 

संतकबीरनगर- पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के स्मृति में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी कल सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है 11वी में अध्यनरत 250 छात्र-छात्राओं में निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में तैयारिया चल रही है। जनपद ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के स्मृति में कल सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिवार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। विद्यालय में अध्यनरत 250 छात्र-छात्राओं में विद्यालय परिवार निशुल्क टेबलेट वितरण करेगा। स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी ने विद्यालय की शुरुआत के बाद से ही यह परंपरा शुरू किया था जिसको लेकर विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए उनका हर सपना साकार कर रहे हैं इसी क्रम में विद्यालय परिवार द्वारा दादाजी के स्मृति में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन करेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि टेबलेट वितरण का कार्यक्रम पहले ही होना था लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाया जिसको लेकर कल विद्यालय में 11वीं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं में निशुल्क टेबलेट वितरण का कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी द्वारा किया जाएगा जिसको लेकर सारी तैयारियां पूर्ण है छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ाने के लिए भी विद्यालय परिवार बढ़-चढ़कर काम करता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...